Saturday, July 27, 2024
HomeअपराधHimachal Police को बड़ी सफलता, नाकाबंदी में गाड़ी से 3.33 लाख कैश...

Himachal Police को बड़ी सफलता, नाकाबंदी में गाड़ी से 3.33 लाख कैश बरामद

Himachal Police को बड़ी सफलता, नाकाबंदी में गाड़ी से 3.33 लाख कैश बरामद

- Advertisement -

India News HP ( इंडिया न्यूज ), Himachal Police: देश में लोकसभा चुनाव जारी है। हिमाचल प्रदेश  में आगामी 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होने हैं। जिसके कारण प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है और हर तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी बीच में पुलिस ने हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस के पास नाके के दौरान एक गाड़ी से 3 लाख 33 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Also Read- Himachal Forest Fire: फिर धधक उठे जंगल, 67 जगहों पर लगी…

3 लाख 33 हजार रुपये की नकदी बरामद

मिली जानकारी के रविवार, 19 मई, रविवार को शिलाई पुलिस के जवान हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस में रूटीन चेक प्वाइंट पर मौजूद थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 3 लाख 33 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। गाड़ी में मौजूद व्यक्ति रणजीत सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव दोची, तहसील व थाना कुपवी, जिला शिमला इस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर सरकारी खजाने शिलाई में जमा करा दी। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह नकदी कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी। पांवटा साहिब की DSP अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Also Read- Lok Sabha Election: हिमाचल के 57 लाख मतदाताओं का लेखा-जोखा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular