India News (इंडिया न्यूज़) Drug Addict: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक खबर सामने आई है जिसमे एक नशेड़ी बेटे द्वारा चिट्टे जैसे नशीले पदार्थ के लिए किसी के गाड़ी से बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बेटे की इस हरकत से तंग आकर उसकी मां ने ही उसे पुलिस थाने पहुंचाया और बेटे के खिलाफ बयान दिया। जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदी था और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। युवक की माँ आए दिन उसे सुधारने की उम्मीद लिए उसे समझाती रहती थी पर इस घटना ने माँ के सब्र को तोड़ दिया। उसने एक गाड़ी से बैग चोरी किया, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ पैसे थे। जब उसकी मां को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने बेटे को खुद पुलिस थाने ले जाकर सौंप दिया।
थाने पहुँच कर मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पहले भी अपने दादा के पैसे चुराता था और परिवार को काफी परेशान करता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन नशे की लत ने उसे सुधरने नहीं दिया। आखिर में परेशां होकर माँ ने कड़ा कदम उठाते हुए अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है जो सबूत के नाम पर पेश किया गया। माँ ने पुलिस से आग्रह किया है की उसके बेटे को पुलिस सजा दे ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो और नशे से मुक्त होकर जीना सीख सके।