होम / Cryptocurrency Scam: 2500 करोड़ का घोटाला कर देश छोड़कर भाग रहा था मास्टरमाइंड, हुआ गिरफ्तार

Cryptocurrency Scam: 2500 करोड़ का घोटाला कर देश छोड़कर भाग रहा था मास्टरमाइंड, हुआ गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 19, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Cryptocurrency Scam: 2500 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के मास्टरमाइंड मिलन गर्ग को देश छोड़कर भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि डीआईजी अभिषेक धुल्लर ने बताया कि आरोपी मिलन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कथित तौर पर एक फर्जी क्रिप्टोकरेंसी की डिजाइनिंग और मार्केटिंग में शामिल था। इस बड़े घोटाले के सामने आने के बाद आरोपी दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई, जब मिलन गर्ग विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Read More: Doda Terror Attack: HRTC का फैसला, चंबा-डोडा बस सेवा हुई बंद

DIG ने अपने बयान में क्या कहा

डीआईजी धुल्लर ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है और घोटाले के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मिलन गर्ग ने फर्जी क्रिप्टोकरेंसी की मदद से निवेशकों को धोखा दिया और उनसे भारी रकम ऐंठी। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है जिससे उससे जुड़े बाकि लोगों का पता लगाया जा सके। घटना के सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी और उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। कोलकाता एयरपोर्ट पर मिलन गर्ग की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है और अब इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।

Read More: Himachal Accident: भीषण सड़क हादसा! पंजाब रोडवेज की बस ने वाहन को मारी टक्कर,15 घायल

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox