होम / Directorate of Higher Education: उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला उपनिदेशकों को किया पत्र जारी, दो दिन में जमा करनी थी रिपोर्ट

Directorate of Higher Education: उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला उपनिदेशकों को किया पत्र जारी, दो दिन में जमा करनी थी रिपोर्ट

• LAST UPDATED : August 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Directorate of Higher Education, Himachal: हिमाचल प्रदेश में स्कूल सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय के कई बार आग्रह करने के बाद भी नौ जिलों के कई स्कूलों ने इस बाबत तिमाही रिपोर्ट नहीं भेजी है।

निदेशालय ने 30 जून तक रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में उच्च शिक्षा निदेशालय ने दो दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अनदेखी करने पर कार्रवाई के लिए चेताया है।

कांगड़ा, कुल्लू और सोलन के अलावा अन्य जिलों से यह रिपोर्ट नहीं आई है। शिमला, मंडी, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिले के उपनिदेशकों को पत्र जारी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि कई रिमाइंडर भेजने के बाद भी तय हुए समय में रिपोर्ट जमा नहीं करवाई जाना सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर ई-मेल, फैक्स या किसी विशेष मैसेंजर के माध्यम से रिपोर्ट भेजी जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के माध्यम से बीती तिमाही के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के तहत स्कूल सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़े- आईसीसी टीम ने विश्व कप के मैचों को लेकर सुविधाओं का किया जायजा, हुई संतुष्ट 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox