होम / Fake Degree Case: हिमाचल के मानव भारती विवि ने बेची 46,000 हजार फर्जी, एसआईटी ने किया जुर्माना तय

Fake Degree Case: हिमाचल के मानव भारती विवि ने बेची 46,000 हजार फर्जी, एसआईटी ने किया जुर्माना तय

• LAST UPDATED : July 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Fake Degree Case, Himachal: हिमाचल प्रदेश की मानव भारती निजी विश्वविद्यालय पर करीबन पांच हजार पर्जी डीग्रीयां (Fake Degree Case) बाचने का लगा आरोप। सोलन की जिला अदालत में पुलिस की स्पेश टीम एसआईटी ने अंतिम अनुपूरक पेश करते हुए इस बात का खुलासा किया। इस णद्वारा ज्यादातर नकली डिग्रीयां उत्तर प्रदेश और राजस्थान के निवासीयों को बेची हैं। जानकारी के मुताबिक एसआईटी का मानना है कि इन डिग्रीयों को बेचने में एजेंट द्वारा विश्वविद्यालय को मदद करी गई है। अंतिम अनुपूरक चलान के हिसाब से विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा, उनकी पत्नी और बेटी समेत 21 लोंगो को दोषी करार किया। एसआईटी ने अंतिम अनुपूरक चालान फोरेंसिक लैब जुन्गा से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद तैयार किया है।

विश्वविद्यालय पर 46,000 फर्जी डिग्रियां बेचने का आरोप है। एसआईटी का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। लैब को भेजे गए फर्जी डिग्रियों के नमूने और उत्तर पुस्तिकाओं की लिखावट की जांच में पाया गया कि दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ हुई है। जांच में यह भी पाया गया कि 12 राज्यों में फर्जी डिग्रियां बेची गईं हैं। इनमें महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बंगलूरू शामिल हैं। आरोप है कि डिग्रियां बेचने का यह फर्जीवाड़ा 2010 से चल रहा था।

ये भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ऑरेंज अर्ल्ट, इस साल के बरसात सीजन में हुआ प्रदेश को 5,000 का नुकसान, 168 लोंगो की गई जान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox