India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: प्रदेशभर के 14 अतिरिक्त स्कूलों में हब एंड स्पोक मॉडल शुरू होगा। इससे विद्यार्थियों को व्यावसायिक विषय की पढ़ाई करने में आसानी होगी। प्रदेशभर में हब एंड स्पोक मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ने से विद्यार्थियों को दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ने के लिए आने और जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं, शिक्षकों को भी राहत मिलेगी। वर्तमान में प्रदेशभर के 1154 स्कूलों में व्यावसायिक विषयों की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इनमें से 43 स्कूलों को हब एंड स्पोक मॉडल बनाया गया है। इन स्कूलों में व्यावसायिक विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक और लैब सहित आधुनिक उपकरणों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्कूलों में नजदीक स्थित उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थी भी व्यावसायिक विषय की पढ़ाई करने आते हैं और हब स्कूल में कार्यरत शिक्षक स्पोक स्कूल में जाकर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पढ़ाता है। स्पोक स्कूल के विद्यार्थियों को हब स्कूल के अनुसार ही विषय पढ़ना पड़ता है और हब स्कूल में आकर ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं देनी पड़ती हैं।
ये भी पढ़े- सीएम द्वारा जल उपकार आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को दिलवाई गई शपथ