India News (इंडिय न्यूज़), Nafe Singh Rathee Murder Case: इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की तस्वीर जारी कर दी है। इसके साथ ही तीनों आरोपियों के ऊपर एक एक लाख रुपए के इनाम का भी ऐलान कर दिया गया है।
बहादुरगढ़ में हुए इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में जिन शूटरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था उनमें से तीन की पहचान आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, दीपक उर्फ नकुल सांगवान और अतुल के नाम से हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की फोटो जारी कर दी है। इसके साथ ही पुलिस की ओर से इस बात का ऐलान किया गया है कि जो कोई भी इनके बारे में जानकारी देगा उसे 1-1 लाख का इनाम दिया जाएगा।
Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee shot dead | Police announced a reward of Rs 1 lakh each on the three identified accused in the Nafe Singh murder case. A reward of Rs 1 lakh each will be given to anyone giving information about the accused- Ashish, Nakul Sangwan alias Deepak… pic.twitter.com/QoVp58lRUz
— ANI (@ANI) March 2, 2024
इस बीच INLD नेता नफे सिंह राठी मर्डर केस को लेकर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि, गाड़ी रेवाडी रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गई है। गाड़ी के असली मालिक की भी पहचान कर ली गई है। हालांकि, कई लोगों ने उस वाहन का उपयोग किया है इसलिए इस मामले की जांच जारी है।
VIDEO | INLD leader Nafe Singh Rathee Murder Case: “Vehicle has been recovered from Rewari railway station. The original owner of the vehicle has also been identified. However, several people have used that vehicle so an investigation is ongoing into this matter,” says Jhajjar SP… pic.twitter.com/UptTbazi8X
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024
ये भी पढ़ें-Haryana: AAP प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं…
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: उधमपुर से जितेंद्र सिंह और जम्मू से जुगल किशोर शर्मा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव