India News (इंडिया न्यूज़) Punjab Haryana HC: हाल ही के दिनों में पंजाब में हजारों करोड़ रूपए का नशा पकड़े जाने के बाद भी, नशे के बढ़ते चलन के कारण हरियाणा और पंजाब सरकार को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल सरकार से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सवाल पूछा है कि पंजाब और हरियाणा में नशे की लत रखने वाले लोगों की कितनी संख्या है?
बता दें कि नशे के बढ़ते चलन के चलते हाईकोर्ट ने भी दोनों राज्य से इसपर जवाब देने को कहा है। इसके लिए कोर्ट ने नशे का निपटारा करने की प्रक्रिया को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए पंजाब और हरियाणा को आदेश दिया गया है। साथ ही एनसीबी से सवाल सवाल पूछा गया है कि दोनों राज्य में नशे करने वालों की तादाद कितनी है।
बता दें कि लोगों को जागरूक करने के साथ नशे की चपेट से बचाने के लिए दोनों राज्य में क्या कदम उठाए जा रहे हैं , इसके लिए दिसंबर में डीजी ने प्रेस वार्ता कर सरहद पर नशे की तस्करी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। फिर कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनने का निर्णय लिया था।
Also Read: Health: सर्दी जुखाम से हो रहे ठंड में परेशान, तो आज…
Also Read: Bipin Rawat: जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा बारामूला स्टेडियम…
Also Read: Himachal: हिमाचल के BJP अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस ने…