होम / मंडी जिले में बनाए जाएंगे 104 अमृत सरोवर

मंडी जिले में बनाए जाएंगे 104 अमृत सरोवर

• LAST UPDATED : May 25, 2022

उपायुक्त अरविंदम चैधरी खंड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

मंडी जिले में बनाए जाएंगे 104 अमृत सरोवर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान
इंडिया न्यूज मंड़ी (Mandi Himachal Pradesh)
जिले में 104 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। ये अमृत सरोवर प्राकृतिक जल स्रोतों को रिचार्ज कर भू-जल के स्तर को सुधारने में सहायक होंगे। इनका निर्माण मनरेगा, जलागम, कृषि, जलशक्ति और वन विभाग की योजनाओं की कन्वर्जेंस से किया जाएगा। इसे लेकर हर ब्लॉक में स्थल चयनित कर काम शुरू कर दिया गया है। अमृत सरोवरों के निर्माण का काम 15 अगस्त से पहले पूरा किया जाएगा। ये जानकारी उपायुक्त अरिंदम चैधरी(Arvindam Chaudhary Deputy Commissioner Mandi) ने बुधवार को मंडी में खंड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद दी।

उपायुक्त अरविंदम चैधरी खंड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

बता दें, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इन अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत इसे आजादी का अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा है। उन्होंने देशभर में हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया है। इसकी अनुपालना में मंडी में जल भंडारण अमृत सरोवरों के निर्माण किए जा रहे हैं।

फील्ड में जाएं खंड विकास अधिकारी

उपायुक्त ने बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को फील्ड में जाकर विकास कार्यों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। लंबित विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि साल 2017 से 2020 के बीच के जो कार्य अभी तक आरंभ नहीं हुए हैं उनका पैसा सरेंडर करें ताकि उसे किसी और विकास कार्य के लिए जारी किया जा सकेे ।

स्वयं सहायता समूहों के गठन पर दें जोर

उन्होने सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने ब्लॉक में स्वयं सहायता समूहों के गठन पर जोर देने को कहा। उन्हें महिलाओं को इसके लिए प्रेरित करने और ज्यादा से ज्यादा समूह बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले में साल 2021-22 में 742 मकानों के निर्धारित लक्ष्य के तहत 680 मकानों की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने शेष मामलों को भी जल्द स्वीकृति देने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना में जिला में साल 21-22 में 183 मकानों का लक्ष्य था, इसके तहत सभी मामले स्वीकृत किए जा चुके हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना

जिले में पंचवटी पार्कों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं

पंचवटी पार्क

उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले में पंचवटी पार्कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के समुचित इंतजाम करने को कहा। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थल चयन करने और जल्द कचरा प्रबंधन यूनिट लगाने का काम करने के निर्देश दिए।

पंचवटी पार्क

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह और जिले के सभी  खंड  विकास  अधिकारी मौजूद रहे।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox