इंडिया न्यूज़, Himachal News : विकास खंड स्वारघाट के टाली पंचायत के जिओर गांव में एक आठ साल के बच्चे की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गयी। यह बच्चा हमेसा की तरह घर के पास ही खेलता था। सिचाई के लिए बनाया गया पानी का टैंक घर के पास होने की वजह से बच्चा खेलते-खेलते वहां पहुंच गया। पानी के टैंक में से परिजनों ने बच्चे को निकला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दे की आठ साल का अजितेश पुत्र लखनपाल हमेशा की तरह अपने घर के पास खेल रहा था। घर के समीप सिचाई के लिए पानी का टैंक बनाया गया था। अजितेश खेलते-खेलते उस पानी के टैंक के पास जा पहुंचा। खेल-खेल में आठ साल का मासूम अजितेश पानी के टैंक में जा घिरा।
अजितेश जब काफी देर तक घर नहीं लोटा तो उसके परिवार वाले उसे ढूंढ़ने निकले। उन्हें गांव में कहीं भी अजितेश का पता न लग पाया। जब परिजनों ने घर के पास बने सिचाई के टैंक में देखा तो अजितेश वहां गिरा हुआ पाया गया। अजितेश को तुरंत पानी के टैंक से निकल कर नालागढ़ के अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ अजित को मृत घोषित कर दिया।