इंडिया न्यूज़, Mandi News : कपड़ों की दूकान की आड़ में महिला बेच रही थी एलोपैथिक दवाइयां लोगो की सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़। मंडी जिला के त्रिपाल घाट में एक झोला छाप महिला कपड़ों की दूकान की आड़ में दवाइयां बेच रही थी। त्रिपाल घाट में हुए दर्ज इस केस में महिला की दूकान से दवाइयां बरामद की गयी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर कमल कान्त और पुलिस ने मिलकर महिला की दूकान से दवाइयां बरामद की।
कपड़ों की दूकान की आड़ में झोला छाप महिला पैसे कमाने के लिए एलोपैथिक दवाइयां बेच रही थी। बताया जा रहा है की महिला के पास न कोई लाइसेंस और न ही कोई डिग्री पाई गयी। जिस महिला को दवाई और इलाज के बारे में कुछ भी नहीं पता वो कैसे लोगों को दवाइयां दे सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है की महिला लोगों को बुखार और अन्य बिमारियों की दवा देकर उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रही थी।
बिना किसी डिग्री और लाइसेंस के दवाइयां बेचना क़ानूनी अपराद है, इसके साथ बिना अनुभव अगर किसी को दवाई दी जाये तो यह उसको नुक्सान भी पहुंचा सकती है। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर सभी दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले पर करवाई की जाएगी।