इंडिया न्यूज़, Shimla News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिज में 31 मई को रिज से केंद्र की विभिन्न योजनाओं के देशभर के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। मोदी जी की शिमला के रिज मैदान में एक घंटे से भी ज्यादा समय ठहरेंगे।केंद्र में मोदी जी के आठ साल पुरे होने पर कार्यकर्म का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए शिमला में होने वाले कार्यकर्म में देश के सभी मंत्री भी उपस्थित होंगे। यह कार्यकर्म बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको बता दे की वो11:00 बजे शिमला पहुंचेगे और उनका जाने का प्रोग्राम उनका 12:15 बजे का रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी यहाँ किसानो की सम्मान निधि क़िस्त भी जारी कर सकते हैं।
मोदी जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिमला शहर को चार सेक्टरों में बाँट दिया गया है। हर सेक्टर के इंचार्ज एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गया हैं। प्रधानमंत्री के आने के लिए जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला या छराबड़ा से शिमला का रुट निर्धारित किया गया है।