इंडिया न्यूज़ , Hamirpur News : जिला के मेडिकल शॉप्स के संचालकों को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के नियमो को पालन न करने पर किया सस्पेंड और उनपर हुई काननूी कार्रवाई। इस कार्रवाई के आधार पर उनके लाईसेंस सस्पेंड किये गए।
हमीरपुर जिला के लंबलू, पक्का भरो और नादौन में ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई,ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के नियमों का पालन न करने पर उनके तथा तीन मेडिकल शॉप्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। मंडी के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर की तरफ से यह कार्रवाई शुरू की गई कुछ समय पहले ही लंबलू, पक्का भरो तथा नादौन में मेडिकल शॉप संचालकों द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का पालन न करने पर उन्हें बताया गया की उनकी दुकानों की जाँच की जाएगी।
ड्रग इंस्पेक्टर की तरफ से रिपोर्ट बनाकर आगे कार्रवाई के लिए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मंडी को भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई की गई है, तथा इनकी मेडिकल शॉप्स के लाइसेंस सस्पेंड किये गए।
बताया जा रहा है कि जब ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल शॉप्स का निरीक्षण किया, तो यहां पर रिकार्ड मेंटेन नहीं पाया गया। मेडिकल शॉप्स संचालकों के पास दवाइयों का रिकार्ड नहीं था। इसके साथ ही रजिस्टर मेंटर न होने तथा कुछ जगह फार्मासिस्ट न होने के कारण रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर को प्रस्तुत की गई थी।
विभाग की तरफ से हुई कार्रवाई के बाद अब मेडिकल शॉप्स संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग ने अब निरीक्षण अभियान और तेज कर दिया है। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए हमीरपुर जिला में चल रही मेडिकल शॉप्स के निरीक्षण किए जा रहे हैं।
शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर नादौन व ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर ने दवाइयों के सैंपल भरे हैं। इनको जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर दिनेश गौतम ने बताया कि तीन मेडिकल शॉप्स के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। मेडिकल शॉप्स में कई तरह की खामियां पाई गई थीं। खामियों सहित प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मंडी की तरफ से कार्रवाई की गई है।