होम / एनएसयूआई कांग्रेस की पौध: प्रतिभा सिंह

एनएसयूआई कांग्रेस की पौध: प्रतिभा सिंह

• LAST UPDATED : May 29, 2022

एनएसयूआई कांग्रेस की पौध: प्रतिभा सिंह

इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibhas Singh) ने कहा है कि एनएसयूआई (NSUI) कांग्रेस (Congress) की पौध है जो आगे आकर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार व प्रसार करती है।

उन्होंने कहा कि आज विश्विद्यालय में एक विशेष विचारधारा से जुड़े लोगों की भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एकजुटता के साथ छात्रहित में किसी भी अन्यान्य के खिलाफ लड़ना होगा।

वे एनएसयूआई की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। प्रतिभा सिंह ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी उनकी समस्याओं को दूर करेगी।

यह भी पढ़ें : दुबई के अबूधाबी में होगा आईफा 2022 अवॉर्ड समारोह

उन्होंने एनएसयूआई की मजबूती के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें पहली बार संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इसके तहत वह एनएसयूआई की इस बैठक को लेकर उनकी समस्याओं और उनकी चिंताओं से अवगत हुई है।

उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आश्वत किया कि वह जल्द ही उनकी सभी चिंताओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें : पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

छतर सिंह ने बताए एनएसयूआई के कार्य

बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने एनएसयूआई के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि एनएसयूआई छात्र हित के मसलों की एक बड़ी लड़ाई प्रशासन व सरकार के साथ लड़ रही है।

बैठक को एनएसयूआई के उपाध्यक्ष बविंद्र सिंह बबलू, महासचिव अभिनव ने भी सम्बोधित किया। बैठक में एनएसयूआई के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचारों से प्रतिभा सिंह को अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल सीएम ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

यह भी पढ़ें : सेब को विशेष उत्पाद श्रेणी में शामिल करे केंद्र सरकार: रोहित ठाकुर

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox