होम / मंडी जिला में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए 6 बच्चों को प्रधानमंत्री केयर सहायता किट प्रदान

मंडी जिला में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए 6 बच्चों को प्रधानमंत्री केयर सहायता किट प्रदान

• LAST UPDATED : May 30, 2022

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को विडियो कांफेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए।

मंडी जिला में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए 6 बच्चों को प्रधानमंत्री केयर सहायता किट प्रदान

  • मंडी में कोरोना महामारी के दौरान 6 बच्चों ने अपने माता-पिता खोए

 

इंडिया न्यूज मंडी (Mandi Himachal Pradesh)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों (children orphaned during corona pandemic) को विडियो कांफेंस के माध्यम से संबोधित किया।

प्रधानमंत्री केयर की सहायता किट भेंट करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार 

इस अवसवर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund)  के तहत दी जा रही सेवाओं व सहायता को जिला प्रशासन के माध्यम से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सुपुर्द किया गया। जिला मंडी में कोरोना महामारी के दौरान 6 बच्चों ने अपने माता-पिता खोए हैं, जिन्हें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार तथा एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने प्रधानमंत्री केयर की सहायता किट भेंट की।

पीएम केयर में इन बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा ऋण की सहायता

इस अवसर पर पर अश्वनी कुमार ने बताया कि पीएम केयर में इन बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा ऋण की सहायता, शिक्षा ऋण के ब्याज का भुगतान पीएस केयर्स द्वारा, 23 वर्ष की आयु तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, बीमा के प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा, पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 20 हजार रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृति, तकनीकी शिक्षा के लिए स्वानाथ छात्रवृति इत्यादि प्रदान की जाती हैं ।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्याण चंद तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी डीआर नायक उपस्थित थे।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox