इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून लगातार बरस रहा है जिसके चलते प्रदेश के बहुत से हिस्सों में हालात चिंताजनक बने हुए है। शिमला में वीरवार को फिर भूस्खलन हुआ जिसके कारण सड़क किनारे एक गाड़ी मलबे में दब गई। राहत की बात है कि हदसे के दौरान गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था। सड़क के ठीक उपर बने एचआरटीसी के शेड के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। इससे सड़क पर चलते वालो को नुकसान पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के भीतर 11 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूवार्नुमान लगाया है। मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के मैदानी इलाकों और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कांगड़ा और मंडी के भीतर भी भारी बारिश की संभावना है।
प्रदेशभर की हालत खराब होने के कारण 29 जून से 6 जुलाई तक 49 लोगों की मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि 8 पक्के और 22 कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग बताता है कि अब तक 47 करोड़ से ज्यादा के नुकसान दर्ज किया जा चुका है। मॉनसून आने के बाद शुरूआती आठ दिनों में 31 लोगों की मौत सड़क हादसे में दर्ज की गई है।
हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर ने कहा है कि सभी जिलों के डीसी को अलर्ट रहने और आपात स्थिती से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। सीएम ने आपदा प्रबंधन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर त्वरित प्रकिया दलों और आपातकालीन केंद्रों को 24 घंटे कार्यशील रखन के आदेश दिए हैं।