होम / किन्नौर के निगुलसरी में भूस्खलन की आशंका के चलते वाहनों की आवाजाही बंद

किन्नौर के निगुलसरी में भूस्खलन की आशंका के चलते वाहनों की आवाजाही बंद

• LAST UPDATED : July 19, 2022

इंडिया न्यूज, Kinnaur News : हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिले किन्नौर के निगुलसरी में लैंडस्लाइड के लिए चेतवानी जारी कर दी है। इस चेतवानी के चलते हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहले भी निकुलसरी के पास बीते वर्ष भूस्खलन में 28 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। जिसके बाद यहां आईआईटी मंडी की तरफ से अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम की मदद से लैंडस्लाइड का अलर्ट मिला है।

11 अगस्त को भी भूस्खलन के कारण हुआ था बड़ा हादसा

निचार उपमंडल के एसडीएम विमला कश्यप ने एनएच 5 के दोनों तरफ वाहनों आने जाने पर पाबंदी लगा दी है और कहा है कि आईआईटी मंडी की ओर से खतरे की चेतावनी दी गई है। इससे पहले रविवार को भी इस सड़क मार्ग को अलर्ट मिलने के बाद बंद कर दिया गया था।

Kinnaur's Nigulsari

जिला किन्नौर के निगुलसरी में पिछले साल 11 अगस्त को भी भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा हुआ था। बताया गया था कि हादसे के दौरान एचआरटीसी बस, ट्रक और जीप चपेट में आई थी, जिसके कारण 28 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जिसके बाद से लेकर से स्थान भूस्खलन के दृष्टिगत अति संवेदनशील बन गया है।

ये भी पढ़े : शिमला के कुमारसेन में बादल फटने से तबाही

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox