होम / मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस का लोकार्पण किया

• LAST UPDATED : July 20, 2022

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस का लोकार्पण किया

इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने बुधवार को बिलासपुर (Bilaspur) में 4.92 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस (EVM and VVPAT Warehouse) का शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा लोकार्पण (inaugurates) किया।

इसका शिलान्यास वर्ष 2020 में किया गया था और इस वेयरहाउस को रिकार्ड समय अवधि में तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ईवीएम वेयरहाउस स्थापित किए जा रहे हैं ताकि विशिष्ट मापदंडों के साथ ईवीएम और वीवी पैट मशीनों को एक साथ एक स्थान पर रखा जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया

जयराम ठाकुर ने ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस के निर्माण संबंधी मामला भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

इससे न केवल मशीनों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से पूरा करने में भी सुविधा प्रदान होगी।

अब विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ईवीएम और वीवी पैट मशीनों को राजकीय महाविद्यालयों या स्कूल परिसरों में रखा जाता था और इस स्थिति में इन मशीनों के लिए सुरक्षा संबंधी व्यवस्था करनी पड़ती थी।

उन्होंने कहा कि इससे शिक्षण संस्थानों के कमरों का लम्बे समय तक उपयोग होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी।

हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर और वंचित वर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।

हिमाचल प्रदेश के गठन पर 75 कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में 75 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन इन अवधि के दौरान प्रदेश में हुई प्रगति को दर्शाने में सहायक सिद्ध होंगे।

मुख्य विशेषताओं पर प्रस्तुति

इस अवसर पर ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस बिलासपुर की मुख्य विशेषताओं पर एक प्रस्तुति भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा बिलासपुर में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 616 मामले सामने आए, 1 की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox