इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)
राजधानी शिमला (Shimla) के उपनगर हीरानगर के समीप एचआरटीसी की बस (HRTC bus) खाई में लुढ़कने (rolled into a gorge) से एक व्यक्ति की मौत (One dead) हुई है, जबकि 20 घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की यह बस नगरोटा बगवां से शिमला आ रही थी। इस बीच हीरानगर के समीप बस की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से बचने के लिए चालक ने जैसे ही बस को मोड़ा, यह अनियंत्रित होकर खाई में जा लुढ़की।
इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि 20 घायल हुए हैं। मृतक की पहचान आकाश (23) निवासी पांडवी (हमीरपुर) के रूप में हुई है।
वहीं बस के नीचे फंसे एक व्यक्ति को करीब 3 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। हादसे के वक्त बस में 25 यात्री सवार थे। सभी घायलों का आईजीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी शिमला, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेप पूछा।
उन्होंने डाक्टरों को निर्देश दिए कि इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।
यह भी पढ़ें : शिमला में बेटे ने मां को तलवार के वार से मौत के घाट उतारा
यह भी पढ़ें : राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण भवन सह विश्राम गृह का किया शिलान्यास