इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षकों (SMC teachers) की उचित मांगों (reasonable demands) पर सहानुभूतिपूर्वक विचार (consider) करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही इन शिक्षकों की सेवाएं उनके नियुक्ति स्थलों पर ही करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को यहां एसएमसी शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार इनकी सेवाओं से सम्बन्धित नीति बनाने पर भी विचार कर रही है।
एसएमसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को उनकी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना जनपद-एक परिचय संस्करण-2 पुस्तक का विमोचन किया
यह भी पढ़ें : बागवानों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनेगी समिति: सीएम जयराम ठाकुर
यह भी पढ़ें : शिमला के बसंतपुर में इनोवा पर पत्थर गिरने से व्यक्ति की मौत
यह भी पढ़ें : बागवानों और फल उत्पादकों को कार्टन और ट्रे की खरीद पर मिलेगा 6 प्रतिशत उपदान