होम / गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के 7 पर्यटक

गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के 7 पर्यटक

• LAST UPDATED : August 1, 2022

गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के 7 पर्यटक

  • बाबा बालक नाथ के दर्शन को जा रहे थे युवक

रमेश पहाड़िया, Una (Himachal Pradesh)

हिमाचल में ऊना के अंदरौली में बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास 7 पर्यटक (7 tourists) गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar lake) में डूब (immersed) गए। इनमें 4 नाबालिग हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

बताया गया है कि मोहाली के बनूड़ के 11 लोगा नैना देवी दर्शन करने के बाद बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में वह मंदिर के पास रुके हुए थे। इतने में 7 लोग नहाने के लिए झील में कूद गए और डूब गए।

बता दें कि बाबा गरीब नाथ पर पंजाब के काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं। यह गोबिंद सागर झील के बीच में स्थित है। जिले में बारिश की वजह से प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दे रखी है। फिर भी लोग नदी-नालों के पास जाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

एसडीएम योगराज धीमान ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। झील में डूबे पर्यटकों को निकालने के लिए बीबीएमबी नंगल से गोताखोर बुलाए गए और रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया।

थोड़ी देर बाद सातों पर्यटकों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान पवन (35) पुत्र सुरजीत राम, रमन कुमार (19) पुत्र लाल चंद, लाभ सिंह (17) पुत्र लाल चंद, लखवीर सिंह (16) पुत्र रमेश लाल, अरुण कुमार (14) पुत्र रमेश कुमार, विशाल कुमार (18) पुत्र राजू और शिवा (16) पुत्र अवतार के रूप में हुई है।

यह सभी मोहाली के बनूड़ के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और युवाओं की तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऊना जिले के अंदरोली में गोबिंद सागर झील में 7 पर्यटकों के डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। सभी डूबने वाले लोगों के शव गोताखोरों द्वारा निकाल लिए गए हैं।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें : जनजातीय क्षेत्रों में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ: जयराम ठाकुर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox