इंडिया न्यूज, Mandi (Himachal Pradesh) : मंडी जिले के लडभड़ोल एरिया में बीती रात बारिश की वजह से लडभड़ोल-सांडापतन सड़क मार्ग गोरा के पास भूस्खंलन होने के बाद लगभग तीन घंटों के लिए बद रहा, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही।
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 6 बजे के करीब लडभड़ोल-सांडापतन सड़क पर बारिश के बाद हुए भूस्खंलन की वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई ।
घंटों लाइनों में खड़े रहकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस रूट से जाने वाली एचआरटीसी और निजी बसें भी फंसी रहीं।
लाइन में खड़े एक युवक ने बताया कि सुबह 6 बजे के बाद से ही रास्ता बंद पड़ा था और करीब 9:30 बजे तक सड़क को बहाल किया गया।
लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क पर हुए भूस्खंलन को बहाल किया गया है। सभी वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।