इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को रेलवे स्टेशन शिमला में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Har Ghar Tiranga) में भाग (participated) लिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत विद्याधर की पत्नी शकुंतला देवी, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सीताराम शर्मा की पुत्री सुमन, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रत्ती राम के पुत्र महेंद्र सिंह और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवी राम के पौत्र चंद्रमोहन सिंह को सम्मानित किया।
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और एनसीसी केडेट्स की तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर एवं निदेशक पंकज ललित, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन 829 KM का सफर तय कर पहुंची सोनीपत
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 15 अगस्त के समारोह पर 4 जवान होंगे पुलिस तमगे से सम्मानित