जिला में 102 अमृत सरोवरों का किया गया निर्माण – उपायुक्त
- भूजल पुनर्भरण में होंगे सहायक सिद्ध
इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)
आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi’s Amrit Mahotsav) के तहत जिला में 15 अगस्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Act) के तहत 75 अमृत सरोवर (Amrit Sarover) बनाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को लक्ष्य प्रदान किया गया था। ये जानकारी उपायुक्त दूनी चंद राणा (Deputy Commissioner Duni Chand Rana) ने दी।
उन्होने बताया कि इसके तहत जिला के विभिन्न विकासखंडों (Different Development Block) में 102 ऐसे स्थानों का चयन किया गया, जहां पर अमृत सरोवर बनाए जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत चंबा जिला में 10 लाख लीटर से 90 लाख लीटर की क्षमता वाले 102 जल सरोंवरो का निर्माण किया गया। जिसमें 83 सरोवरों का उद्घाटन गावों के बजुर्गो, स्वतंत्रता सेनानियों और सेवानिवृत सैनिकों द्वारा किया गया।
वर्षा के पानी का संचय और एकत्रित पानी से भूजल पुनर्भरण
गौरतलब है कि अमृत सरोवर बनाने का उद्देश्य वर्षा के पानी का संचय और एकत्रित पानी से भूजल पुनर्भरण के साथ सिंचाई इत्यादि के लिए किया जा सकेगा।