इंडिया न्यूज, Mandi : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में रिहाइशी इलाके में देर रात शराब का ठेका खोलने के विवाद में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहर से करीब एक किलोमीटर दूर अपरोच रोड के नजदीक आधी रात को शराब का खोला गया था। जिसके बाद गुस्साई महिलाएं मंडी-पठानकोट हाईवे पर बैठ गई और इससे मंडी-पठानकोट हाईवे पर यातायात का आना-जाना बंद हो गया। पुलिस की टीम ने महिलाओं को बीच सड़क से हटाया तो इस दौरान आंशिक झड़प भी महिलाओं की पुलिस के साथ भी हुई।
विरोध करती महिलाओं का कहना हैं कि यहां पर शराब का ठेका खुलने से नशेड़ियों की संख्या बढेगी। जिसके कारण अंधेरा होने के बाद महिलाओं का घर से बाहर सुरक्षित घुमना मुश्किल होगा। एसडीएम जोगेंदर नगर डा. मेजर विशाल शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि राज्य आयकर विभाग से इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और हालत पर काबू करने के लिए लगातार महिलाओं से बातचीत जारी है। विरोध करती महिलाओं का कहना है कि अगर रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका बंद नहीं किया तो फिर से हाईवे बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगी।