इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के भीतर अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं। शिमला के मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में मंगलवार सुबह तक भूस्खलन के कारण 118 सड़कें बाधित रही। इनमें से सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 40, चंबा 35, मंडी 25 और शिमला जिले में 12 सड़कें ठप थी। मौसम विभाग शिमला के अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
उपायुक्त चंबा ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि, भटियात एवं सिहुंता तहसील के सभी स्कूल और महाविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र भी 23 व 24 अगस्त के दिन बंद रहने वाले है क्योंकि बताया जा रहा है कि भटियात उपमंडल के सड़क नेटवर्क और गांवों के रास्तों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
इधर, चंबा जिले चुवाड़ी और सिहुंता क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए नए आदेश जारी कर दिए है। प्रशासन का कहना है कि अगर कोई विद्यार्थी प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन के चलते स्कूल में उपस्थ्ति नहीं हो पा रहा है तो उन्हें पाठशाला में उपस्थित होने से छूट रहेगी।