इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Himachal Pradesh ) ने दो अहम संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये। पहला समझौता ज्ञापन पत्रकारिता, जनसंचार एवं नव मीडिया विद्यापीठ और हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, डरोह, काँगड़ा (School of Journalism, Mass Communication and New Media and Himachal Pradesh Police Training College, Daroh, Kangra) के साथ तथा दूसरा समझौता ज्ञापन लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग (Journalism and Mass Communication Department of Lucknow University) के साथ हुआ। इन दोनों समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल (Pro Sat Parkash Bansal, Vice Chancellor of Central University, HP) की उपस्थिति में हुए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, डरोह, काँगड़ा की ओर से प्राचार्य बिमल गुप्ता, डीआईजी ( Bimal Gupta, DIG, Principal, Himachal Pradesh Police Training College, Daroh, Kangra) तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग की तरफ से मुकुल श्रीवास्तव (Mukul Srivastava, from, Department of Journalism and Mass Communication, Lucknow University,) मौजूद रहे।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बंसल ने कहा कि यह दोनों समझौता ज्ञापन अपने आप में काफी अहमियत रखते हैं। इनके माध्यम से तीनों संस्थानों के संसाधनों का समाज और देश के निर्माण के लिए बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के साथ हुए इस समझौते के माध्यम से एक ओर जहाँ पत्रकारिता के छात्रों को पुलिस प्रशासन के कामकाज की बेहतर जानकारी मिल पायेगी, वहीं हमारे विश्वविद्यालय की पत्रकारिता, जनसंचार एवं नव मीडिया विद्यापीठ के माध्यम से पुलिस का मानवीय चेहरा जनता के सामने रखने में सहायता मिलेगी। साथ ही प्रोफेसर बंसल ने कहा कि यह दोनों संस्थान देश हित में शोध के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य, बिमल गुप्ता, डीआईजी, (Bimal Gupta, DIG, Principal, PTC)ने भी इस बात पर बल दिया कि दोनों संस्थानं शोध एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग से जटिल समस्यों के समाधान की कोशिश करेंगे, ताकि उसकी फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके और पुलिस की छवि को जनता के मध्य और अच्छा बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से पुलिस और जनता के मध्य बेहतर संवाद सेतु स्थापित करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव (Mukul Srivastava, from, Department of Journalism and Mass Communication, Lucknow University,) ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से लखनवी तहजीब और देवभूमि की सरलता का समागम शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करेगा। साथ ही प्रोफेसर मुकुल ने कहा कि दोनों संस्थान मिलकर शोध के माध्यम से फेक न्यूज (Fake News) जैसी समस्याओं से निजात पाने का रास्ता ढूंढ पायेंगे। साथ ही यह दोनों संस्थान इन्टरनेट माध्यमों का बेहतर प्रयोग करते हुए समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर करेंगे।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो0 प्रदीप कुमार (Himachal Pradesh Central University Dean Academic Prof. Pradeep Kumar), निदेशक शोध प्रो0 प्रदीप नायर (Director Research Prof. Pradeep Nair), कुलसचिव प्रो0 विशाल सूद (Registrar Prof. Vishal Sood), अधिष्ठाता पत्रकारिता जनसंचार एवं नव मीडिया विद्यापीठ प्रोफेसर राम प्रवेश राय ( Dean Journalism, Mass Communication and New Media School, Professor Ram Pravesh Rai), परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुमन शर्मा Controller of Examinations Prof. Suman Sharma), पुलिस अधीक्षक, डा0 खुशहाल शर्मा (Superintendent of Police, Dr. Khushal Sharma) तथा पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।