कीटों के महत्व को प्रश्नोत्तरी के महत्व से जाना
- कृषि विश्वविद्यालय में तीन राज्यों की नौ टीमों ने लिया भाग
इंडिया न्यूज, पालमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Agricultural University) के कृषि विज्ञान महाविद्यालय (College of Agricultural Sciences) के कीट विज्ञान विभाग (entomology department) में कीट विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता -2022 (Entomology Quiz Competition-2022) का आयोजन किया गया।
आयोजन में चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Agricultural University), डाक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी एवम वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन (Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry Nauni Solan) और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University Hisar) की नौ टीमों ने भाग लिया। इस आयोजन में सुरेश महला (एमएससी एंटोमोलॉजी), प्रकाश कुमार (एमएससी एंटोमोलॉजी) और पालमपुर के शाश्वत सूद (बीएससी कृषि अंतिम वर्ष) की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान डॉ0 वाईएसपी यूएचएफ सोलन की टीम ने हासिल किया जिसमें आदर्श शर्मा (एमएससी एंटोमोलॉजी), खुशबू (एमएससी एंटोमोलॉजी) और प्रियंका रानी (पीएचडी एंटोमोलॉजी) शामिल थीं। तीसरा स्थान सीसीएस एचएयू हिसार से सनी मंजू (एमएससी एंटोमोलॉजी), गीता देवी (एमएससी एंटोमोलॉजी) और विशेष यादव (एमएससी एंटोमोलॉजी) ने हासिल किया।
विभाग के प्रमुख डॉ0 आर0 एस0 चंदेल (Head of Department Dr. RS Chandel) ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य कीड़ों के महत्व को सामने लाना था। प्रश्नोत्तरी में डाक्टर सुखदेव शर्मा समन्वयक और डॉ0 सुरजीत कुमार, डॉ0 पी0 सी0 शर्मा और डॉ0 सुमन संजता सह-समन्वयक थे। कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन डाक्टर डी0 के0 वत्स और डीन, स्नातकोत्तर शिक्षा डा0 सुरेश गौतम ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी।