इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल में कुल्लू जिले के आनी में एनएच-305 पर कंडुगाड़ के साथ लगते फदेल नाला में फिर से भारी भूस्खलन की खबर सामने आई है। पहाड़ी के टूटने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया। जिसकी वजह से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। इससे पहले भी बहुत बार भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित रही है।
खनाग के साथ लगते कोटनाला में 100 सड़कों का पूरी तरह से नामोनिशान मिट गया हैं। जिसे हाईवे प्राधिकरण की ओर से चला तो दिया गया है लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर अभी भी बंद पड़ी हैं।
जिसके बाद वाया कोठी होकर जनता ने एचआरटीसी की बसें चलाने की मांगे रखी हैं। बहरहाल सब डिवीजन आनी की ओर से सड़क बहाली को मशीनें तैनात कर दी है। एसडीओ आनी धन सिंह शर्मा ने इसकी जानकारी दी।