होम / सुलह में जल जीवन मिशन के तहत 200 करोड़ किए व्यय-परमार

सुलह में जल जीवन मिशन के तहत 200 करोड़ किए व्यय-परमार

• LAST UPDATED : September 5, 2022

सुलह में जल जीवन मिशन के तहत 200 करोड़ किए व्यय-परमार

इंडिया न्यूज, पालमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलह में जल जीवन मिशन में 1करोड़ 50 लाख की लागत से लगे ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और 655 मीटर पाइप लाइन कार्य का लोकार्पण किया। इस योजना से ननाओ, ककडै, पंतेहड के लगभग 2000 आबादी लाभान्वित होगी। इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने ककडै मेें जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना ननाओ, पंतेहड़, ककडै, जल भड़ारण टैक का 50 लाख की लागत से 75000 लीटर जल भडारण टैक का उद्घाटन भी किया ।

उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल की उपलब्धता के लिये देश की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश में 16 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में भी जल जीवन मिशन तथा अन्य योजनाओं में पेयजल पर 200 करोड़ से अधिक राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि सुाह हलके में भी हर घर से नल से जल योजना में 66 पंचायतों में लगभग 29 हजार नल लगाए गए हैं।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox