इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल का बिलासपुर राज्य का वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनने वाला है। इसको बनाने के लिए सरकार गोबिंद सागर झील में मूलभूत ढांचे का निर्माण करेगी। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कहा कि इसके बाद एक नए इंडोर स्टेडियम के निर्माण और वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल को भी शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि यहां सरकार ने वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रकार की योजनाएं भी तैयार की है। इसे जमीन पर उतराने के लिए काम किया जा रहा है।
गोविंद सागर झील में स्पोर्ट्स गतिविधियों शुरू होने के बाद बिलासपुर वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनकर उभरेगा। जिसके बाद जिले के भीतर वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा। बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में एथलेटिक ट्रैक, हॉकी मैदान, इंडोर स्टेडियम और क्रिकेट का मैदान भी तैयार किया गया हैं।
बताया जा रहा है कि इंडोर स्टेडियम पुराना हो चुका है जिसकी जगह यहां एक और नया इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में 20 प्रकार के अलग-अलग खेल हो सकेगें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आधारभूत ढांचा विकसित होने से यह पर्यटकों को आकर्षित करेंगी और रोजगार भी बढ़ेगा।