इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: जिला कुल्लू की बंजार घाटी के बठाहड़ क्षेत्र के सरूट, कुवणी गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि अग्निकांड में पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
रविवार की दोपहर अचानक घर में भड़कती आग को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुंरत आग को बुझाना शुरू किया। आग की लपटों को देखते हुए दमकल विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। लेकिन दमकल विभाग के पहुंचते-पहुंचते आग ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था ।
जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान देखते ही देखते 15 लाख की प्रॉपर्टी राख के ढेर में तबदील हो गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
इस मकान का मालिक जयपाल था जो अपना घर चलाने के लिए टैक्सी चलाता था। हादसे के दौरान घर में रखी पांच लाख की नकदी भी राख हो गई।
सड़क सुविधा न होने की वजह से फायर ब्रिगेड के वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। गांव तक पहुंचने के लिए दमकल विभाग को आधा घंटा लगा।
प्रशासन की ओर से तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की।