इंडिया न्यूज, Shimla: शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के होस्टल में छात्रों में विवाद हो गया है। छात्रों के विवाद के चलते सदर पुलिस थाना में केस दर्ज करवाया गया हैं। होस्टल में रह रहे एक छात्र ने दूसरे छात्रों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे कॉलेज के छात्र प्रताड़ित करते हैं और शौचालय का प्रयोग भी नहीं करने देते। जानकारी के अनुसार आशुतोष भारद्वाज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बीएससी द्वितीय वर्ष में संजौली कालेज में पढ़ता है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि होस्टल में रह रहे कुछ छात्र दो अन्य लोग उसे शौचालय के इस्तेमाल करने पर गाली देते हैं और मारते हैं। यही नहीं, शिकायतकर्ता ने छात्रों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
पीड़ित छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उसका कमरा भी अवैध रूप से दूसरे छात्रों दिया गया हैं। दूसरे छात्रों का कहना है कि सामान्य वर्ग के छात्र एससी वर्ग के साथ नहीं रह सकते। उल्टे-सीधे शब्दों को प्रयोग करके उसे पूरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था।
उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।