होम / बर्फबारी व विपरित मौसम को देखते हुए मनाली- सरचू मार्ग पर सफर करते हुए बरतें एहतियात – उपायुक्त

बर्फबारी व विपरित मौसम को देखते हुए मनाली- सरचू मार्ग पर सफर करते हुए बरतें एहतियात – उपायुक्त

• LAST UPDATED : September 23, 2022

बर्फबारी व विपरित मौसम को देखते हुए मनाली- सरचू मार्ग पर सफर करते हुए बरतें एहतियात – उपायुक्त

इंडिया न्यूज, केलंग (लाहौल व स्पीति) (Keylong-Lahul & Spiti)

लाहौल व स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा (Lahaul and Spiti Deputy Commissioner Sumit Khimta) ने आम जनता (locals community) व पर्यटकों (tourist) को सूचित (information)करते हुए कहा कि बीआरओ 70 आरसीसी (BRO 70RCC) और पुलिस (police) विभाग के मिली जानकारी के अनुसार, बारालाचा (baralacha pass) पर बर्फबारी और ब्लैक आइसिंग (black icing)  के कारण यातायात को एनएच-03 (मनाली-सरचू हाईवे) (NH-03 manali-sarchu highway) पर दारचा (darcha) और सरचू (sarchu)से सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस सड़क पर यातायात नियमन को मौसम और सड़क की स्थिति के अनुसार आवश्यकतानुसार संशोधित किया जाएगा। घाटी के मौसम सड़क की स्थिति और किसी भी प्राकृतिक आपदा-घटना की स्थिति में अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।

आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority), जिला लाहौल एवं स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517 और टोल फ्री-1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox