इंडिया न्यूज, धर्मशाला, (To Make Kisan Credit Card) : किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसानों को बैंक शाखाओं में आने की जरूरत नहीं होगी। अब यह हिमाचल प्रदेश की सहकारी सभाएं भी किसानों के क्रेडिट कार्ड बना देगी। यह सुविधा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अपने अधीन आने वाली सोसायटियों में मुहैया करवाएगा। इस सुविधा को मुहैया करवाने के लिए केसीसीबी प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का 76वां साधारण अधिवेशन धर्मशाला में आयोजित हुआ।
उक्त अधिवेशन में निदेशक मंडल के समक्ष उपस्थित डेलीगेट्स ने अपने विचार रखे और कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने कहा कि केसीसीबी अपने अधीन आने वाली सोसायटियों में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया करवाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिन में केसीसीबी को यूपीई से जोड़ दिया जाएगा। ताकि किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से बनाया जा सके।
पानी पिलाने के लिए बैंकों में कर्मचारी नहीं है। यह तथ्य निदेशक मंडल की बैठक में सामने आया। गौरतलब है कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के कई शाखाओं में पानी पिलाने के लिए कर्मचारी नहीं हैं। अगर कही कर्मी हैं तो उनसे कैशियर का काम लिया जा रहा है। यह समस्या नूरपुर-इंदौरा सहित अन्य क्षेत्रों में भी हैं।
ALSO READ : राहुल गांधी के हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने पर संशय बरकरार