इंडिया न्यूज, पामलमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)
स्वीप योजना के तहत (UTSAV & CELEBRATING DEMOCRACY) कार्यक्रम के अधीन एक अभियान आरम्भ किया गया, जिसमे उपमंडल अधिकारी पालमपुर डॉ0 अमित गुलेरिया ने जिया, डाढ और बड़सर पंचायत तथा तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा ने ननहार, सपेड़ू और नेहन पंचायत की ग्राम सभाओ में जाकर जनता को वोट देने के वारे में जागरूक किया और फॉर्म नंबर -6, 7 और फॉर्म नंबर-8 के वारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
इसके बाद उपमंडल अधिकारी ने खारती पोलिंग स्टेशन के कुंड़न गांव में घर जाकर एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दंपति को मतदाता पत्र और टोपी देकर सम्मानित किया।
इस मोके पर उनके साथ निर्वाचन कानूनगो पालमपुर अनीश कुमार, राजस्व कानूनगो गुरमुख, सुपरवाइजर अजय कुमार, बी0 एल0 ओ0 विजय पूरी, ओम प्रकाश और अशोक कुमार उपस्थित रहे।