होम / आतिशबाजी में आग लगने से हुए विस्फोट में सामुदायिक भवन की दिवारें गिरी, चार मजदूर घायल

आतिशबाजी में आग लगने से हुए विस्फोट में सामुदायिक भवन की दिवारें गिरी, चार मजदूर घायल

• LAST UPDATED : October 3, 2022

इंडिया न्यूज, सोलन, (Fire In Fireworks) : आतिशबाजी में आग लगने से हुए विस्फोट में सामुदायिक भवन की दिवारें गिर गई। जिससे चार मजदूर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के दशहरा मैदान में बने सामुदायिक भवन के एक कमरे में आतिशबाजी के लिए रखे गये विस्फोटक में आग लग गया। जिससे जोर का धमाका हुआ और सामुदायिक भवन की दीवारें टूट गईं। इस हादसे में चार मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को बद्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह विस्फोट तब हुआ जब ये मजदूर खाना खा रहे थे।

सामुदायिक भवन में दशहरे की तैयारियों को लेकर चल रहा था रंग रोगन का कार्य

इस सामुदायिक भवन में दशहरे की तैयारियों को लेकर रंग रोगन का कार्य चल रहा था। इसलिए उक्त भवन के अंदर लोग नहीं थे। यदि आम दिन होता तो काफी जान माल का नुकसान हो सकता था। इस मामले की सूचना मिलते ही बद्दी के एसपी मोहित चावला, एसडीएम नालागढ़, एएसपी नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी दया राम ठाकुर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया एवं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर उपस्थित होकर अपने स्तर से काम कर रही है।

ALSO READ : राहुल गांधी के हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने पर संशय बरकरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox