इंडिया न्यूज, Shimla: शिमला में भारी बारिश होने की वजह से रूके हुए स्मार्ट सिटी के पांच बड़े प्रोजेक्टों के उपर फिर काम शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन प्रोजेक्टों में तीन बड़ी पार्किंग बनाना भी शामिल हैं। वाहनों की इन पार्किंग के बन जाने के बाद शहर के निवासियों को राहत मिलने वाली हैं। लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदारों सभी प्रोजेक्टों को तुरंत शुरू करने को कह दिया है। जिनमें से सबवे और विकासनगर पार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है। बाकी तीन प्रोजेक्टों पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून का दौर रूक चुका है। जिसके बाद सभी काम शुरू किए जा रहे हैं। तीन वाहन पाकिंर्गों में से विकासनगर पार्किंग के निर्माण का काम शुरू होने के बाद ऑकलैंड और लोकल बस स्टैंड की पार्किंग का काम भी शुरू करने के निर्देश जारी हो चुके है।
डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनन के बाद न्यू शिमला और बड़ागांव के बीच आवाजाही शुरू होगी। बताया जा रहा है कि हिमलैंड के पास सबवे बनाने का कार्य भी शुरू हो गया हैं और आने वाले तीन हफ्तों तक विभाग ने ठेकेदार को इसका काम पूरा करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवा ट्रैकर की नाले में बहने से हुई मौत