होम / सोलन जिले में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के तीन युवकों की मौत

सोलन जिले में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के तीन युवकों की मौत

• LAST UPDATED : October 12, 2022

इंडिया न्यूज, सोलन, (Road Accident In Solan District) : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के तीन युवकों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हादसा नालागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर गंभरपुल के काली माता मंदिर के समीप हुआ। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी ऌफ 33 ऋ2255 सड़क से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार 3 युवकों की मौत मौके पर ही हो गई।

गत देर रात हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गत देर रात हुआ है। गाड़ी किरतपुर की ओर से मनाली जा रही थी। जब गाड़ी स्वारघाट के समीप पहुंची तो वह गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस को हादसे की जानकारी करीब 11 बजे मिली।

मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को दी गई सूचना

मृतकों की पहचान संदीप सिंह पुत्र रोशन सिंह गांव मूसेपुर, कलसेरा इंद्री, करनाल हरियाणा, विशाल शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी मूसेपुर व महावीर पुत्र राजवीर गांव मूसेवाल के रूप में हुई है। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

ALSO READ : मंडी के लडभड़ोल में पहाड़ी से जा टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox