इंडिया न्यूज, केलंग (Keylong-Lahul & Spiti-Himachal Pradesh)
नेहरू युवा केंद्र केलंग के उपनिदेशक राम सिंह थॉमस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित श्स्वच्छ भारत कार्यक्रम को पूर्ण रूप से पूरे लाहौल स्पीति में नेहरू युवा केन्द्र केलांग द्वारा चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को दारचा गांव में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया, जिसमें वहां के लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरुक किया गया और साथ ही साथ वहां आने वाले मुसाफिरों को भी स्वच्छता बारे जागरूक किया गया ताकि हर गांव स्वच्छ और सुंदर बन सके।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र केलांग के स्वयं सेवक सोनम डोलमा, देकिद पालमो, सुशील कुमार पूरी लगन के साथ इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान लगभग 2 क्विंटल कचरा इकट्ठा करके उसका पूर्ण रूप से निष्पादन किया गया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नेहरू युवा केन्द्र केलांग अपना लक्ष्य पूर्ण रूप से पूरा करेगा, जिसके लिए लाहौल के लोग इस मुहिम को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें ताकि लाहौल स्पीति प्लास्टिक मुक्त्त हो सके।