इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल के चंबा जिले में तेलका-च्यूगली सड़क पर च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई गई। हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियुर इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह 4:00 बजे के करीब तेलका-च्यूगली सड़क पर कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन (जीप) अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी चालक सुनील कुमार, रविंद्र कुमार पुत्र नंद लाल गांव भडे़ई डाकघर पंताह उपतहसील तेलका समेत दो अन्य घायल हो गए।
हादसे के दौरान वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों द्वारा दी सूचना के अनुसार पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अरविंद कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रविंद्र कुमार समेत सभी को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियुर ले जाया गया।
जहां चिकित्सक ने रविंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक सहित अन्य को घर भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले घटना की पुष्टि की है।