होम / कांगड़ा के शोरूम से दिनदहाड़े चोरी हुए आभूषण

कांगड़ा के शोरूम से दिनदहाड़े चोरी हुए आभूषण

• LAST UPDATED : October 18, 2022

हिमाचल के कांगड़ा में ज्वेलरी के एक शोरूम से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। सोमवार की देर शाम शोरूम बंद करते समय जब शोरूम का सारा स्टाक जांचा गया तो उसमें से दो सोने की चूड़ियां गायब हो गई थीं। जिसके बाद शोरूम के प्रबंधक मनोज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में मनोज कुमार ने बताया कि शोरूम से गायब दो सोने की चूड़ियों की कीमत करीब 2,27,626 रुपये हैं।

ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े गायब हुई सोने की चूड़ियां

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि, जब हमने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की तो उसमें एक महिला ग्राहक की गतिविधि थोड़ी अजीब लगी और महिला अपने रुमाल में कुछ छिपाती हुई नजर आई। विडियों में देखा गया है कि महिला चूड़ियां रुमाल में छिपाकर साथ में बैठी दूसरी महिला को पकड़ा दीं। थाना प्रभारी विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी की प्रारंभिक छानबीन में इस मामले में तीन महिलाएं व साथ लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox