होम / आने वाले 5 सालों में बदलूंगा पालमपुर की तस्वीर, पालमपुर में बनेगा युद्ध संग्रालय – आशीष

आने वाले 5 सालों में बदलूंगा पालमपुर की तस्वीर, पालमपुर में बनेगा युद्ध संग्रालय – आशीष

• LAST UPDATED : November 8, 2022

आने वाले 5 सालों में बदलूंगा पालमपुर की तस्वीर, पालमपुर में बनेगा युद्ध संग्रालय – आशीष

इंडिया न्यूज, पालमपुर(Palampur-Himachal Pradesh)

अगले 5 वर्षों में पालमपुर का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, यह शब्द पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार आशीष बुटेल ने कहे।

उन्हीने कहा की जब-जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब-तब पालमपुर में विकास कार्यो को गति मिली है।

उन्होंने कहा पालमपुर की जनता इस बात से भली भाली जानती है की भाजपा की सरकार ने कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यो पर मात्र आपने पट्टिकाएँ लगाई है।

उन्होंने कहा की भाजपा की पिछली सरकार में पालमपुर के लोगो जो सौतेला व्यव्हार किया गया था उसे जनता न भूली है ना भूलेगी।

उन्होंने कहा की उन्हें पूर्णविश्वास है कि जनता 12 नबम्वर को उनके पक्ष में अपना कीमती वोट देकर विधानसभा जरूर भेजेगी।

उन्होंने कहा की पालमपुर विधासनसभा क्षेत्र की जनता से मेरा वादा है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पालमपुर में पुरान, अधुरे व जरूरत के अनुसार कार्यो को जल्द पूरा किया जायेगा।

आशीष बुटेल ने कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी पांच वर्षो में पालमपुर विधानसभा के लिए निम्न प्राथमिकताएं रहेगींः-

  • — मल्टीस्टोरी पार्किंग,
  • — युवाओ के खेलने के लिए इंडोर स्टेडियम,
  • — पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए पर्यटन स्थल विकसित किये जायेगे ताकि जयादा से ज्यादा संख्या में पर्यटक यहाँ आये।
SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox