होम / हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची, बस में थी 35 सवारियां।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची, बस में थी 35 सवारियां।

• LAST UPDATED : November 22, 2022

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची, बस में थी 35 सवारियां।

इंडिया न्यूज, कुल्लू (Kullu-Himachal Pradesh)

लाहौल के दालंग में मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। कुल्लू से केलांग जा रही ये बस लाहुल-स्पीति के गोंदला व दालंग के बीच कैंची मोड़ में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बस में सवार करीब 35 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रुट पर चलने वाली केलांग डिपो की बस दालंग गांव के समीप हादसे का शिकार हो गई। कैंची मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक से बाहर निकल गई और किनारे मिट्टी के ढेर पर अटक गई।

इस दौरान चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया अगर चालक समय रहते बस को ब्रेक नहीं लगता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

इस घटना के सबंध में बस अड्डा प्रभारी जयकुमार ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों सहित चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि बस में तकनीकी खामी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी।

तकनीकी खराबी की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का कारण बताया जा सकता है।-अनशित, आरएम केलांग।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox