होम / नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

• LAST UPDATED : November 22, 2022

नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के रसायन एवं रसायनिक विज्ञान विभाग द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन शाहपुर परिसर के कांफ्रेंस हॉल में किया गया, जिसमें दाखिला लेने वाले एमएससी केमिस्ट्री के नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को विभाग की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी दी गई।

इस दौरान उन्हें विभाग में चलने वाले कोर्स, शोध और योजनाओं से भी अवगत कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपना परिचय और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।

इस प्रोग्राम में विभाग प्रमुख डॉ0 राजेंद्र कुमार के साथ सभी शिक्षक और गैर शिक्षक मोजूद रहे। उन्होंने नए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उनका कहना था कि यदि विद्यार्थियों को यदि आगे बढना है तो उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करना चाहिए, और इसके लिए सबसे जरूरी कि हम अपने संस्कारों को नहीं भूलें।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox