होम / विश्व वाणिज्य दिवस पर मंडी कॉलेज में संस्कृति की झलक

विश्व वाणिज्य दिवस पर मंडी कॉलेज में संस्कृति की झलक

• LAST UPDATED : November 25, 2022

विश्व वाणिज्य दिवस पर मंडी कॉलेज में संस्कृति की झलक

इंडिया न्यूज, मंडी (Mandi-Himachal Pradesh)

वर्तमान समय में देश प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं, लेकिन पहले का समय इसके विपरीत हुआ करता था। जब छात्राएं वाणिज्य विषय की ओर ध्यान नहीं देती थीं।

बालिकाओं को लगता था कि कॉमर्स उनके लिए बना ही नहीं, लेकिन आज के समय में सभी के प्रयासों से वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां भी देश का नाम रोशन करने में किसी से पीछे नहीं है।

यह बात वल्लभ कॉलेज मंडी में ही शिक्षा ग्रहण कर और अध्यापन का कार्य शुरू करने वाली मंडी की रिटायर्ड प्रोफेसर निर्मल सूद ने विश्व वाणिज्य दिवस (world commerce day) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि उन्हे आज 31 वर्ष बाद मंडी कॉलेज में आने का सौभाग्य मिला।

यहां आकर इस बात की प्रसन्नता होती है कि आज मंडी में कितना विकास शिक्षा के क्षेत्र में हुआ। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं।

उन्होंने विश्व वाणिज्य दिवस को लेकर किए गए सभी प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की और उम्मीद जताई की आने वाले समय में भी इसी प्रकार से कार्यक्रम चलते रहेंगे।

वहीं, इस मौके पर वल्लभ कालेज मंडी के कॉमर्स की हेड डा0 पूनम शर्मा ने बताया कि विश्व वाणिज्य दिवस के कार्यक्रम बीती 19 नवंबर से शुरू हुए हैं जिनका आज समापन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को दर्शाने के लिए भाषण, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने का है।

समापन मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका सभी मौजूद गणमान्य लोगों व विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox