इंडिया न्यूज, मंडी (Mandi-Himachal Pradesh)
मंडी जिला में विधान सभा चुनाव-2022 की मतगणना 8 दिसंबर 2022 को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी, जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी ने दी।
विधानसभा क्षेत्र कुल बुथ कुल टेबल जगह मतगणना 26-करसोग 110 12 राजकीय महाविद्यालय करसोग
27-सुंदरनगर 113 14 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर
28-नाचन 126 12 राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार
29-सराज 145 10 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग
30-द्रंग 132 8 राजकीय महाविद्यालय नारला
31-जोगिन्दरनगर 131 10 राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर
32-धर्मपुर 107 8 डॉ0 राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर
33- मंडी 111 14 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी
34-बल्ह 105 14 लघु सचिवालय नेरचैक
35-सरकाघाट 110 8 राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1190 मतदान केंद्र में प्रयोग सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है।
इन मशीनों की कड़ी सुरक्षा जिला पुलिस, आर्म्ड पुलिस और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसमें लगभग 1200 जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
पहले घेरे में जिला पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस तथा तीसरे घेरे में केंद्रीय आर्म्ड पुलिस अपनी सेवांएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में मतगणना हेतु रिहर्सल की तिथि निर्धारित कर दी गयी हैं।
मतगणना का पहली रिहर्सल 2 व 3 दिसंबर को होगी, जिसमें लगभग 1000 मतगणना कर्मी भाग लेंगे जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसम्बर को होगी।
बता दं की मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि जिला मंडी में कुल 67 प्रत्याशी विधान सभा चुनाव 2022 में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
इस बार जिला मंडी में कुल 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला में ईवीएम के माध्यम से कुल 638971 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 330686 महिलाएं तथा 308283 पुरुष सम्मिलित हैं।
जिला मंडी में सबसे अधिक मतदान 29-सराज में 82.10 प्रतिशत तथा सब से कम 35-सरकाघाट 68.06 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।