इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 52 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, चम्बा शाहदेव कटोच ने दी।
उन्होने बताया कि विभाग 13 दिसंबर को अपना 52 वां स्थापना दिवस मना रहा है।
इस उपलक्ष्य पर विभाग द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी के तहत जिला चंबा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाहदेव कटोच ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में 2 दिसंबर को जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता में वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्य शासन विधि और समाज पर प्रभाव (इंपैक्ट ऑफ जीएसटी ऑन इंडियन इकोनामी, पॉलिटी एंड सोसाइटी) विषय निर्धारित किया गया है।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः पांच हजार, तीन हजार,दो हजार रुपए की नगद राशि, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला के सभी महाविद्यालयों को उनके आधिकारिक ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने महाविद्यालयों के सभी विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया है।
प्रतियोगिता के संदर्भ में अधिक जानकारी और प्रतियोगिता में भाग लेने के अन्य इच्छुक महाविद्यालय पंजीकरण के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222322 पर संपर्क कर सकते हैं।