होम / Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में 13 दिसंबर से होगा शुरु, जानें मैच की सभी तारीके!

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में 13 दिसंबर से होगा शुरु, जानें मैच की सभी तारीके!

• LAST UPDATED : December 6, 2022
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी13 दिसंबर से शुरू होगा। बताया जा रहा है, कि रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की टीम का पहला मैच हरियाणा से होगा। जिसके चलते हिमाचल की टीम का चयन नौ दिसंबर तक कर लिया जाएगा। चयन से पहले खिलाड़ी धर्मशाला में अभ्यास शिविर में पसीना बहा रहे हैं।

जानकारी मिली है कि कैंप में भाग ले रहे 26 खिलाड़ियों में से ही टीम का चयन किया जाएगा। पिछले वर्ष रणजी टीम के लिए एचपीसीए की ओर से 20 के करीब खिलाड़ियों को टीम में रखा गया था। बीसीसीआई की रणजी ट्रॉफी में हिमाचल की टीम के ग्रुप ए में शामिल किया गया। इसमें हिमाचल की टीम हरियाणा, बंगाल, उत्तराखंड, बडौदा, ओडिशा, नागालैंड और उतर प्रदेश के साथ भिड़ेगी।

यह भी पढ़े: Counterfeit Medicines: चार महीने में बनाई 1 करोड़ रुपये की नकली दवाएं, बड़ा खुलासा!

Ranji Trophy:खेल की मुख्य तारीके

.हिमाचल की टीम का पहला मैच 13 से 16 दिसंबर को होगा। जो हरियाणा के रोहतक में खेला जाएगा।

.दूसरा मैच 20 से 23 दिसंबर को बंगाल के साथ होगा।

.तीसरा मैच हिमाचल टीम 27 से 30 दिसंबर तक उत्तराखंड की टीम के साथ खेलेगी।

.तीन से छह जनवरी को हिमाचल की टीम बडौदा के साथ खेलेगी।

.इसके बाद 10 से 13 जनवरी को ओडिशा

.17 से 20 जनवरी को नागालैंड

.24 से 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश की टीम से अपने पूल का अंतिम मैच खेलेगी।

यह खिलाड़ी ले रहे है शिविर में भाग

कोच राजीव कुमार और सहायक कोच अशीम नारंग के देखरेख में ऋषि धवन, निखिल गांगटा, प्रशांत चोपड़ा, राघव धवन, एकांत सेन, अंकुश बैंस, पंकज जसवाल, वैभव अरोड़ा, कंवर अभिनय, मयंक डागर, आकाश वशिष्ठ, अंकुश बेदी, सिद्धार्थ, सुमित वर्मा, अमित कुमार, गुरविंद्र सिंह, विजय गलेटिया, अंकित कलसी, प्रवीण ठाकुर, रोहित कुमार, महेश ठाकुर, आतिश पठानिया, अंकित, पृथ्वीराज सिंह धर्मशाला में अभ्यास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Himachal Election 2022: एग्जिट पोल से खुश हो लें बीजेपी नेता, Congress बनाएगी सरकार : नरेश चौहान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox