होम / Kangra: कार से डेढ़ किलो चरस बरामद, दो लोग गिरफ्तार!

Kangra: कार से डेढ़ किलो चरस बरामद, दो लोग गिरफ्तार!

• LAST UPDATED : December 6, 2022

Kangra: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चरस पकड़े जाने का मामला सामने आ रहा है। जिसके चलते कांगड़ा जिले के बैजनाथ में पुलिस ने पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर गश्त के दौरान कार से चरस पकड़ा है। पुलिस को चरस पकड़ने में के साथ-साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

यह भी पढ़े: Himachal Election 2022: एग्जिट पोल से खुश हो लें बीजेपी नेता, Congress बनाएगी सरकार : नरेश चौहान

जानकारी मिली है कि आरोपियों की पहचान हेमंत कुमार (53) पुत्र दौलतराम निवासी गांव सोजा, जिला कुल्लू और रविंद्र शर्मा (30) पुत्र महिंद्र शर्मा निवासी गांव कलयूनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े: Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में 13 दिसंबर से होगा शुरु, जानें मैच की सभी तारीके!

थाना प्रभारी बैजनाथ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम रविवार देर रात करीब 2:30 बजे नेशनल हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक कार को सड़क पर खड़े देखा। जिसमें दो लोग बैठे थे। जिसके बाद वह लोग पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए। जिसके चलते पुलिस को थोड़ा शक हुआ, इसलिए पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक किलो 660 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिर उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां अदालत ने दोनों आरोपियों को सात दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़े: Counterfeit Medicines: चार महीने में बनाई 1 करोड़ रुपये की नकली दवाएं, बड़ा खुलासा!

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox